साप्ताहिक भविष्य फल
दि०३/११/२०से ०९/११/२०तक
व्रतोत्सव-दि४को करवा चौथ चन्द्र दर्शन रात्रि ०९/०१मिनिट पर दि८ को कालाष्टमी
ग्रहस्थिति-सूर्य-तुला मंगल-मीन बुध-तुला गुरु-धनु शुक्र-कन्या शनि-मकर राहु-वृषभ केतु-वृश्चिक
चन्दरसंचार-चन्द्रमा दि३को वृषभ में दि४को दिन में १२/०२मिनट पर दि६को रात्रि १०/२०से कर्क का दि८को रात्रि ४/२०सड़ सिंह का दिवस पर्यन्त रहेगा।
राशिफल-
मेष-दि३को धनार्जन के कार्यो में सफल रहेंगे दि४-५-६को पराक्रम से कार्यो में सफलता मिलेगी भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा दि७-८को मकान की समस्या दूर होगी कार्य छेत्र में यश मिलेगा दि९को समय अनुकूल हैं।
वृषभ-दि३को स्वास्थ्य में अच्छा सुधार होगा दि४-५-६को आर्थिक कार्यो से यात्रा करेंगे परिवार में सुख मिलेगा दि७-८को शासन के कार्यो से लाभ होगा समाज मे सम्मान मिलेगा दि९को सोच समझकर कार्य करे।
मिथुन-दि३को व्यर्थ खर्चो से चिंतित होंगे दि४-५-६को किसी विशेष कार्य मे सफलता से हर्ष होगा पुरानी इक्छा पूर्ण होगी दि७-८को परिवार में नया कार्य होगा आर्थिक प्रयत्न सफल होंगे दि९को सम्पत्ति के कार्यो में व्यस्त रहेंगे।
कर्क-दि३को अचानक शुभ समाचार मिलेंगे दि४-५-६भाई-बहनों से लाभ होगा नए कार्य शुरू करेंगे दि७-८को यात्रा करना लाभदायक होगा किसी आत्मीय जन से भेंट होगी दि९का समय अनुकूल हैं।
सिंह-दि३को शासकीय कार्यो में सफल होंगे दि४-५-६को अचानक कोई बड़ा लाभ होगा मित्रो से सहयोग मिलेगा दि ७-८को व्यर्थ व्यय से परेशान होंगे नए कार्य न करे दि९को समय लाभदायक है।
कन्या-दि३को भाग्य से कुछ विशेष कार्य होंगे दि४-५-६को शासन की ओर से लाभ होगा सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी दि७-८को मित्रो से लाभ होगा अचानक कोई शुभ कार्य होगा दि९को समय विशेष लाभ का है।
तुला-दि३को परिवार में किसी को कष्ट होगा दि४-५-६को नोकरी व व्यवसाय में विशेष लाभ होगा दि७-८को समाज के कार्यो में यश मिलेगा स्थाई संम्पत्ति का लाभ होगा दि९ को समय लाभ का है।
वृश्चिक-दि३को व्यावसाय में अपेक्षित लाभ होगा दि४-५-६को परिवार में किसी को कष्ट रहेगा स्वास्थ्य पर ध्यान दे दि७-८को भाग्य से कुछ विशेष लाभ प्राप्त होगा नोकरी में अच्छे समाचार मिलेंगे दि९को समाज में यश मिलेगा।
धनु-दि३को मानसिक अशांति रहेगी दि४-५-६को यात्रा लाभदायक होगी शुभ समाचार मिलेंगे दि७-८को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे आर्थिक चिंता बढ़ेगी दि९को समय अनुकूल हैं।
मकर-दि३को सन्तान के कार्यो से लाभ होगा दि४-५-६को किसी के निजी विवाद में न पड़े सावधानी रखें दि७-८को व्यवसाय में सफल होंगे यात्रा विशेष कार्यो से होगी दि९को समय प्रतिकूल है।
कुम्भ-दि३को जमीन के कार्यो में सफल होंगे दि४-५-६को सन्तान की प्रगति से हर्ष होगा नए कार्यो में व्यस्त रहेंगे दि७-८को आपस मे विवाद न बढ़ाये दि९समय लाभ और प्रतिष्ठा का है।
मीन-दि३को भाई-बहनो में सहयोग मलेगा दि४-५-६को मकान के कार्य पूर्ण होने से संतोष होगा दि७-८बुद्धि बल से कोई कठिन समस्या हल होगी सन्तान को लाभ होगा दि९दूसरे के कार्यो में न पड़े।
![]() | ReplyForward |