साप्ताहिक भविष्फल
दि११/०८/२०से१७/०८/२०तक
व्रतोत्सव-दि११को जन्माष्टमी व्रत(स्मार्त)दि१२को जन्माष्टमी व्रत(वैष्णव),दि१३को गोगा नवमीं दि१५को जया एकादशी(खारक)व वत्स बारस,दि१६को प्रदोष व्रत दि१७को शिवरात्रि।
ग्रह स्थिति -सूर्य-कर्क,मंगल-मीन से दि१६को मेष राशि मे प्रवेश करेंगे,बुध-कर्क,गुरु-धनु,शुक्र-मिथुन, शनि-मकर,राहु-मिथुन, केतु-धनु।
चंद्रसंचार-दि११को चंद्रमा मेष से दि१२को प्रात ०६:०५पर वृषभ में होंगे ,दि१४को दिन में ४बजे मिथुन राशि मे होंगे,दि१६को रात्रि ११:३१से कर्क राशि मे भ्रमण करेंगे।
मेष-यह सप्ताह आपको आपके कार्यो में सफल करने वाला है परिवार में सुख समाचार प्राप्त होंगे,आर्थिक लाभ होंगे।नॉकरी सम्बंधित कार्य पूर्ण होंगे।
वृषभ-सप्ताह के प्रारम्भ में किसी मामले में शीघ्र निर्णय न ले।परिवार के कार्यो में सफलता मिलेगी।धन प्रप्ति के कार्य सफल होंगे।
मिथुन-सप्ताह के प्रारंभ में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा।अचानक लाभ प्राप्त होगा।सप्ताह के मध्य में किसी से बहस न करे।खर्चो पर नियंत्रण रखें।
कर्क-सप्ताह का प्रारंभ शुभ कार्यो से होगा।नए लोगो का परिचय लाभकारी होगा।सप्ताह के अंत मे कोई विशेष कार्य शुरू न करे।
सिंह-यह पूरा सप्ताह आपके लिए लाभ दायक है।जमीन के कार्य पूर्ण होंगे।मित्रो का सहयोग मिलेगा।धन का निवेश करने का अच्छा समय है।
कन्या-सप्ताह के प्रारंभ में स्थिति कष्ट प्रद है।सप्ताह के मध्य तक समस्या के हल प्राप्त होंगे।उन्नति के लिए प्रयत्न सफल होंगे।
तुला-सप्ताह के प्रारंभ में स्थिति सामान्य रहेगी।सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य पर ध्यान दे।परिवार में किसी को कष्ट होगा।अंत मे समय हर्षपूर्ण सूचना का है।
वृष्चिक-सप्ताह के प्रारंभ में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।मध्य में स्थिति अनुकूल और कार्यचेत्र सफलता की रहेगी।सप्ताह के अंत मे विवेकपूर्ण निर्णय ले।
धनु-सप्ताह का प्रारंभ हर्षोउल्लास के साथ होगा।सप्ताह के मध्य में दुसरो के विवादों में न पड़े।मानसिक तनाव रहेगा।
मकर-सप्ताह के प्रारंभ में नया कार्य न करे।दि१२को विशेष सफलता के योग है।सन्तान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे।
कुंभ -सप्ताह के प्रारंभ में किसी जटिल कार्य को पूर्ण करेंगे।सप्ताह के मध्य में वाहन और मकान के कार्यो में व्यस्त रहेंगे।
मीन-सप्ताह के प्रारंभ में पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी।धन प्राप्ति के अवसर है।सप्ताह के मध्य भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।