शाजापुर जिले में अब तक 1330 कोरोना पाजीटिव मरीज
शाजापुर , 09 नवंबर 2020/ प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 09 नवंबर 2020 की स्थिति में जिले में कुल 1330 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक 31965 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 31597 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए। आज 501 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे 13 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इ…